बेस मेटल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतें 615 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 619 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
डॉलर के मजबूत होने के कारण आज शंघाई और लंदन में बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान है। 900 बिलियन डॉलर के अमेरिकी कोरोना वायरस प्रोत्साहन पैकेज पर सहमति के कारण बाजार के सेंटीमेंट को बढ़ावा मिला। लेकिन हालाँकि, विश्व स्तर पर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और दक्षिण कोरिया और लंदन में रविवार को नये कोरोना वायरस मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और ई.यू. द्वारा ब्रिटेन के साथ उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के के कारण तांबे की कीमतों पर दबाव पड़ा।
जिंक की कीमतें 221 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 224 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 157 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 161 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। इंटरनेशनल लेड और जिंक स्टडी ग्रुप के अनुसार अक्टूबर में विश्व जिंक बाजार में सरप्लस बढ़ा है और लेड बाजार में लेड की कमी हुई है। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,298 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,315 के स्तर पर अड़चन रह सकता है। पीटी वर्चू ड्रैगन निकल उद्योग द्वारा संचालित सुलावेसी द्वीप पर इंडोनेशिया के सबसे बड़े निकल स्मेल्टर में से सैकड़ों श्रमिकों के हिंसक विरोध ने आपूर्ति को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
एल्युमीनियम की कीमतों में 165 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 168 रुपये तक बढोतरी हो सकती है। चीन और संयुक्ता राज्य अमेरिका में समृद्ध एल्युमीनियम की माँग, माल की ढुलाई अधिक लागत और स्क्रैप की कम आपूर्ति से कीमतों में अधिक तेजी आने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2020)