मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक निफ्टी 1.3% की तेजी के साथ 23,658 के स्तर पर बंद हुआ, जो कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए सकारात्मक है। सूचकांक में 4 मार्च 2025 को 21964 का निम्न स्तर छूने के बाद 1700 (7.7%) अंकों की उछाल आ चुकी है।