शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने खरीदे बजाज कंज्यूमर के शेयर

खबरों के अनुसार एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने प्रमुख एफएमसीजी कंपनी बजाज कंज्यूमर (Bajaj Consumer) के 7.75 लाख शेयर (5.25% हिस्सेदारी) खरीदे हैं।

फंड हाउस ने इन शेयरों की खरीदारी खुले बाजार में की है। बता दें कि बजाज कंज्यूमर की प्रमोटर बजाज रिसोर्सेज (Bajaj Resources) ने इसकी खुले बाजार में लेन-देन के जरिये 628 करोड़ रुपये में 22% हिस्सेदारी बेची है, जिसके खरीदारों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) और स्टाइनबर्ग इंडिया इमर्जिंग अपॉर्च्युनिटीज फंड (Steinberg India Emerging Opportunities Fund) के साथ ही एचडीएफसी म्यूचुअल फंड भी शामिल रहा।
इससे पहले एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा की 2.01% हिस्सेदारी खरीद कर कंपनी में अपनी कुल शेयरधारिता 7.12% कर ली थी।
दूसरी ओर बीएसई में बजाज कंज्यूमर का शेयर 234.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 251.50 रुपये पर खुल कर 270.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 25.10 रुपये या 10.70% की बढ़ोतरी के साथ 259.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,830.73 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 399.45 रुपये और निचला स्तर 193.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"