खबरों के अनुसार आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) 19 दिसंबर से अपनी सबसे बड़ी योजना आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (ICICI Prudential Balanced Advantage Fund) के मासिक लाभांश विकल्प में अतिरिक्त निवेश रोकने जा रहा है।
हालाँकि इस योजना के ग्रोथ विकल्प में निवेश जारी रहेगा। साथ ही मासिक लाभांश विकल्प में सभी मौजूदा निवेशकों को भुगतान जारी रहेगा।
फंड हाउस आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के तहत 28,250 करोड़ रुपये की संपत्तियों का प्रबंधन करता है।
यह योजना आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की सर्वाधिक बिकने वाली योजनाओं में से एक और गतिशील संपत्ति आवंटन श्रेणी में सबसे बड़ी है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में इक्विटी और डेब्ट दोनों में निवेश किया जाता है। खास बात यह है कि इस योजना में बाजार मूल्यांकन के आधार पर इक्विटी और डेब्ट के बीच संपत्ति आवंटन में बदलाव किया जाता है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2018)
Add comment