आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (IDFC Mutual Fund) ने अपनी 6 इक्विटी योजनाओं के वर्गीकरण में संशोधन किया है।
खबरों के अनुसार 22 मार्च से प्रभावी इन योजनाओं में आईडीएफसी इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, आईडीएफसी डायनामिक इक्विटी फंड, आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज (ईएलएसएस), आईडीएफसी निफ्टी ईटीएफ और आईडीएफसी सेंसेक्स ईटीएफ शामिल हैं। म्यूचुअल फंड ने 06 अक्टूबर को बाजार नियामक सेबी (SEBI) द्वारा जारी किये गये निर्देशों को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया है। सेबी ने सभी योजनाओं में एकरूपता और मानकीकरण लाने के लिए म्यूचुअल फंडों को सभी मौजूदा और आगामी योजनाओं को 5 मुख्य और 36 उप-श्रेणियों में वर्गीकृत करने का निर्देश जारी किया था।
आईडीएफसी म्यूचुअल फंड द्वारा योजनाओं के वर्गीकरण में बदलाव के बाद इसका आईडीएफसी डायनामिक इक्विटी फंड ओपन-एंडेड डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड के रूप में सामिल होगा। वहीं आईडीएफसी फोकस्ड इक्विटी फंड अधिकतम 30 शेयरों में निवेश करने वाली ओपन-एंडेड इक्विटी योजना और आईडीएफसी इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, इन्फ्रा क्षेत्र में निवेश करने वाली ओपन-एंडेड इक्विटी योजना वर्ग में शामिल होगी। आईडीएफसी निफ्टी ईटीएफ, निफ्टी 50 इंडेक्स पर नजर रखने वाली ओपन एंडेड और आईडीएफसी सेंसेक्स ईटीएफ एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स सूचकांक में निवेश करने वाली ओपन एंडेड श्रेणी में शामिल होगी। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)
Add comment