सुंदरम म्यूचुअल फंड ने हाइब्रिड सीरीज पी को बाजार में उतारा है। यह एक नियत अवधि (क्लोज ऐंडड) इनकम योजना है। यह योजना का एनएफओ आवेदन के लिए 22 मार्च 2016 तक खुला है।
इस योजना में कोई एंट्री लोड या एक्जिट लोड लागू नहीं हैं। एनएफओ में आवेदन की न्यूनतम राशि 5000 रुपये है। इस निवेश योजना उद्देश्य इक्विटी में विवेकपूर्ण निवेश और स्थायी आय सुरक्षा के जरीए कैपिटल मूल्यांकन और वर्तमान आय उत्पन्न करना है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2016)