डीएचएफएल प्रामेरिका म्यूचुअल फंड (DHFL Pramerica Mutual Fund) ने तत्काल प्रभाव से अपनी पाँच योजनाओं के निकासी शुल्क में संशोधन किया है।
इन योजनाओं में डीएचएफएल प्रामेरिका लार्ज कैप फंड, डीएचएफएल प्रामेरिका मिड कैप अपॉर्च्युनिटीज फंड, डीएचएफएल प्रामेरिका डाइवर्सिफाइड इक्विटी फंड, डीएचएफएल प्रामेरिका हाइब्रिड इक्विटी फंड और डीएचएफएल प्रामेरिका इक्विटी सेविंग्स फंड शामिल हैं।
अब तक इन योजनाओं में एक साल के भीतर सभी इकाइयों के रिडम्पशन या बाहर निकालने पर एक प्रतिशत का निकासी शुल्क लगता था। मगर अब 10% से अधिक इकाइयों के रिडम्पशन या निकालने पर ही 1% निकासी शुल्क लगेगा। हालाँकि इन योजनाओं की बाकी विशेषताओं में कोई बदलाव नहीं होगा। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2018)