मुख्यतः मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट की वजह से जून में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) बढ़ने की दर नकारात्मक हो गयी है। जून 2017 में यह (-)0.1% रही है, जो पिछले चार सालों में इसका सबसे निचला स्तर है। मई 2017 में आईआईपी 2.8% रही थी।
दरअसल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में जून में 0.4% की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि मई में इसमें 2.6% की तेजी देखी गयी थी। हालाँकि जून 2017 में खनन (माइनिंग) क्षेत्र में 0.4% और बिजली क्षेत्र में 2.1% की तेजी दर्ज की गयी है।
लेकिन जून में कैपिटल गुड्स श्रेणी में 6.8% की कमजोरी देखी गयी, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.1% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)