औद्योगिक उत्पादन के फिर से पटरी पर लौटने के संकेत हैं।
मुख्यतः खनन क्षेत्र में तेजी के कारण जुलाई 2017 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) के बढ़ने की दर 1.2% रही है। इससे पहले जून 2017 में यह (-)0.2% रही थी, जो पिछले चार सालों में इसका सबसे निचला स्तर था।
जुलाई 2017 में खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 4.8% रही है। पिछले महीने में यह क्षेत्र 0.4% की दर से बढ़ा था। महीने-दर-महीने के आधार पर बिजली उत्पादन बढ़ने की दर 2.1% से बढ़ कर 6.5% हो गयी है। कैपिटल गुड्स क्षेत्र का उत्पादन -6.8% से सुधर कर बीते महीने -1% रहा है। जुलाई 2017 में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की ग्रोथ पिछले महीने के -0.4% से बढ़ कर 0.1% रही है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)