शेयर मंथन में खोजें

निवेशक दरबार : ऐतिहासिक शहर आगरा में 15 जुलाई को

ऐतिहासिक शहर आगरा में 15 जुलाई 2017 को नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज ऐंड कॉमर्स, आगरा के सहयोग से निवेश मंथन और शेयर मंथन के आयोजन निवेशक दरबार की अगली कड़ी संपन्न होने जा रही है। इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया है रिलायंस म्यूचुअल फंड ने।

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप नीचे दिये गये इस छोटे-से फॉर्म को भर कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।   

नाम :*
पता :*
मोबाइल :*
ईमेल आईडी :*
Captcha box:

 

हर व्यक्ति, चाहे कोई नौकरीपेशा हो या व्यवसायी या कोई पेशेवर, अपने काम से कमाने में तो दिन-रात जुटा है। मगर उस कमाई का सही निवेश करके उस पर अधिकतम लाभ कमाने के मामले में वह चूक जाता है। कहाँ होती है चूक और किन तरीकों से आप रख सकते हैं निवेश पर अधिक-से-अधिक लाभ पाने का लक्ष्य? अपने हाथ में या खातों में पड़ी खाली नकदी पर भी कैसे मिल सकता है ऊँचा मुनाफा? म्यूचुअल फंड किस तरह बन गये हैं शेयर बाजार से लेकर एफडी तक का बेहतर विकल्प? इन सारे सवालों पर निवेश मंथन और शेयर मंथन आपके ऐतिहासिक शहर आगरा में लेकर आ रहे हैं इस क्षेत्र के विशेषज्ञों को, जिनसे आप पूछ सकेंगे सीधे अपने सवाल। 

इसमें शामिल होने के लिए पहले से पंजीकरण आवश्यक है। इसके लिए कृपया ऊपर दिये गये फॉर्म में अपने विवरण लिख कर सबमिट कर दें।

निवेशक दरबार

15 जुलाई 2017
होटल समोवर, फतेहाबाद रोड, आगरा
समय - सायं 6.00 से आरंभ

कार्यक्रम

प्रस्तावना : श्री अतुल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष, एनसीआईसी, आगरा

मुख्य अतिथि का संबोधन : श्री नरेंद्र सिंह, अध्यक्ष, एनसीआईसी

विशिष्ट अतिथि का संबोधन : श्री पूरन डावर, अध्यक्ष, एएफएमईसी

म्यूचुअल फंड - समृद्धि का नया रास्ता : श्री शशांक भारद्वाज, क्षेत्रीय प्रमुख, रिलायंस म्यूचुअल फंड

समृद्धि के लिए संपूर्ण योजना : राजीव रंजन झा, संपादक, निवेश मंथन

संपदा निर्माण के लिए जरूरी है शेयरों में निवेश : कुणाल सरावगी, सीईओ, इक्विटी रश

विशेष संबोधन - उद्यम से समृद्धि : श्री नरेंद्र तनेजा, प्रसिद्ध आर्थिक विशेषज्ञ और राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

प्रश्नकाल

समापन भाषण : श्री राजेश रपरिया, सलाहकार संपादक, निवेश मंथन और पूर्व समूह संपादक, अमर उजाला

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"