ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार एकदिनी कारोबार के लिए सेंचुरी टेक्सटाइल (Century Textiles), आईएल ऐंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन (ILandFS Transportation), एस्कॉर्ट्स (Escorts), लववेबल लिंगेरी (Lovable Lingerie) और ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (Autoline Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने सेंचुरी टेक्सटाइल (831.60) को 850.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 819.00 रुपये रखने के लिए कहा है। आईएल ऐंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन(94.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 103.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 89.00 रुपये होगा। एस्कॉर्ट्स(366.70) को 382.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 356.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने लववेबल लिंगेरी(274.70) को 283.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 269.00 रुपये का है। वहीं उन्होंने ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (60.30) को 65.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 58.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12आऐ सितंबर 2016)
Add comment