ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए ड्रेजिंग कॉर्प (Dredging Corp), ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India), एआईए इंजीनियरिंग (AIA Engineering), सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries) और सन टीवी (Sun TV) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ड्रेजिंग कॉर्प (612.70) को 633.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 597.00 रुपये रखने के लिए कहा है। ग्रेफाइट इंडिया (729.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 745 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 718 रुपये होगा। एआईए इंजीनियरिंग (1464.55) को 1,520 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,420 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सोलर इंडस्ट्रीज (1065.00) को 1105 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,030 रुपये का है। उन्होंने सन टीवी (879.85) को 905 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 860 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 मई 2018)
Add comment