शेयर मंथन में खोजें

शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (11 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए बंधन बैंक (Bandhan Bank), गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने बंधन बैंक (414.90) को 430 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 402 रुपये पर रखने के लिए कहा है। गोदरेज कंज्यूमर (728.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 750 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 710 रुपये होगा। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (659.45) को 678 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 644 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने भारती एयरटेल (505.15) को 520 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 493 रुपये का है। उन्होंने टाटा स्टील (610.10) का शेयर 625 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 599 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2020)

Comments 

रमेश वर्मा
0 # रमेश वर्मा 2020-12-11 19:44
par godrej consumer to fuss ho gaya. 750 ka target tha, 740 paar nahi hua, SL bhi nahi kata. day low ke paas band.
Reply | Report to administrator
Vivek Kumar
0 # Vivek Kumar 2020-12-11 19:38
बंधन बैंक में 430 का टार्गेट मिल गया। धन्यवाद।
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"