एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (06 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors), प्रिज्म जॉनसन (Prism Johnson), बालाजी एमाइंस (Balaji Amines), फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) और जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा मोटर्स (193.20) को 203 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 185 रुपये पर रखने के लिए कहा है। प्रिज्म जॉनसन (89.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 93 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 86 रुपये होगा। बालाजी एमाइंस (1,074.05) को 1,120 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,140 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने फोर्टिस हेल्थकेयर (155.90) को 162 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 152 रुपये का है। जस्ट डायल (733.35) का शेयर 775 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 700 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 जनवरी 2021)
Add comment