आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (08 अगस्त) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए वर्धमान स्पेशल स्टील (Vardhman special steel) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 16,278-16,305 के दायरे में खरीद कर 16,341-16,393 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 16,239 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि टेक महिंद्रा को 1,245-1,250 के दायरे में खरीद कर 1,259.60-1,271 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,235.30 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में दीपक नाइट्राइट के लिए सलाह दी है कि इसे 2,104-2,111 के दायरे में खरीदें और 2,129.70-2,149 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,086.70 रुपये होगा।
वर्धमान स्पेशल स्टील को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 277-283 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 310 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 263 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 अगस्त 2021)
Add comment