एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (24 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए वेलस्पन इंडिया (Welspun India), सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles), एनबीसीसी इंडिया (NBCC India) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने वेलस्पन इंडिया (157.50) को 167 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 148 रुपये पर रखने के लिए कहा है। सन टीवी नेटवर्क (528.15) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 555 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 505 रुपये होगा। सेंचुरी टेक्सटाइल्स (939.35) को 970 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 914 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एनबीसीसी इंडिया (47) को 55 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 44 रुपये का है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (482.85) का शेयर 500 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 467 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 सितम्बर 2021)
Add comment