एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (28 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank), गुजरात हैवी केमिकल (Gujarat Heavy Chemical), रेडिंग्टन इंडिया (Redington India) और गुजरात मिनरल डेवलपमेंट (Gujarat Mineral Development) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (59.35) को 62 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 57 रुपये पर रखने के लिए कहा है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (1,275.40) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,310 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 93 रुपये होगा। गुजरात हैवी केमिकल (443.65) को 470 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 422 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने रेडिंग्टन इंडिया (163.10) को 173 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 155 रुपये का है। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट (110.70) का शेयर 120 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 102 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 जनवरी 2022)
Add comment