आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में सोमवार (14 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए ओएनजीसी (ONGC) के शेयर खरीदने और निफ्टी (Nifty), आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने ओएनजीसी को 163-164 के दायरे में खरीद कर 165.30-167 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 161.70 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में निफ्टी के लिए सलाह दी है कि इसे 17,238-17,262 के दायरे में बेचें और 17,201-17,151 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 17,303 रुपये होगा। इस रिपोर्ट में सलाह है कि आरबीएल बैंक के लिए सलाह दी है कि इसे 141-142 के दायरे में बेचें और 140-138.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 143.10 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 फरवरी 2022)
Add comment