ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (25 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), टेक्समाको रेल इंजीनियरिंग (Texmaco Rail Engineering) और बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने टेक्समाको रेल इंजीनियरिंग के शेयर 14 दिन के नजरिये से और बिड़लासॉफ्ट को सात दिन के नजरिये से खरीदने का सुझाव दिया है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18560-18592 रुपये के दायरे में खरीदने की सिफारिश की है। इसके लिए 18629/18680 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18523.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।
एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी ब्रोकिंग कंपनी ने खरीदारी की सलाह दी है। इन्हें 1623-1628 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 1638.70/1649.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1610.40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
इसके अलावा आज अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर खरीदने का सुझाव दिया है। इस शेयर को 6860-6865 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिये 6904.00/6944.00 रुपये का लक्ष्य रख्ते हुए 6811.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने टेक्समाको रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में 14 दिन के नजरिये से खरीदारी करने की सिफारिश की है। इन्हें 55-57 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 63.40 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 53.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने बिड़लासॉफ्ट को सात दिन के नजरिये से खरीदने का सुझाव दिया है। इन्हें 287-292 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 312.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 277.50 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 नवंबर 2022)
Add comment