एकेडमी ऑफ प्रैक्टिक्ल टेक्निकल एनालिसिस रिसर्च एंड ट्रेनिंग (ऐप्टार्ट) ने आज शुक्रवार को छोटी अवधि के लिए नागार्जुन कंस्ट्रक्शन (Nagarjuna Construction) में खरीदारी की सलाह दी है।
ऐप्टार्ट (APTART) की सलाह है कि नागार्जुन कंस्ट्रक्शन को 166-165 रुपये के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसका लक्ष्य 176 रुपये का है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 163.60 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2010)
Add comment