शेयर मंथन में खोजें

बिकवाली रुकना सबसे महत्वपूर्ण

शोमेश कुमार, कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग

अभी कुछ समय तो बिकवाली सौदे कटने का रुझान रहेगा। साथ ही मेरिल लिंच ने उभरते बाजारों (इमर्जिंग मार्केट) पर सकारात्मक रिपोर्ट दी है और इसमें भारत और चीन के चुनिंदा शेयरों के पक्ष में सलाह दी है, जिससे माहौल थोड़ा सुधरेगा।

आज सिंगापुर निफ्टी काफी ऊपर है, क्योंकि बीते दो दिनों में उभरते बाजारों में काफी तेज उछाल आ चुकी है, जबकि कल हमारा बाजार बंद था। आज निफ्टी 3,000 भी छू सकता है। अगले कुछ दिनों के लिए 3,000-3,050 का लक्ष्य तो काफी आसानी से हासिल हो सकता है। मुख्य बाधा 3,250-3,300 पर मिलेगी और 3,500 पार करना बेहद मुश्किल होगा।
लेकिन अभी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली कब रुकेगी। मूल्यांकन के लिहाज से तो भारतीय बाजार अभी अपने उचित मूल्यांकन से करीब 33% तक सस्ता लग रहा है। मेरा अनुमान है कि यह बिकवाली 15 दिनों से एक महीने के बीच रुकनी चाहिए। उसके बाद कुछ समय तक बाजार जमने की कोशिश करेगा और तब कुल मिलाकर 3-4 महीनों में सेंसेक्स 12,000 के आसपास जायेगा। तब तक कारोबारी साल 2009-10 की आमदनी के अनुमान भी भावों में पूरी तरह दिखने लगेंगे और 10,000 पर बाजार को अच्छा सहारा मिलने लगेगा। उन स्तरों पर एक बार फिर से बाजार कुछ महीनों तक दायरे में बंध कर चलेगा। सितंबर के बाद से सेंसेक्स 12,000 से 15,000 के दायरे में जायेगा।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"