ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आज बुधवार 29 जून को एकदिनी कारोबार में एचसीएल टेक (HCL Tech) जून पूट और आदित्य बिरला नुवो (Aditya Birla nuvo) जून कॉल का ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है।
- एचसीएल टेक 720 जून पूट को 11.00-12.00 रुपये के बीच खरीदें
- एचसीएल टेक 720 जून पूट का लक्ष्य 21.00 रुपये रखें
- सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 7.00 रुपये पर रखने की सलाह
- आदित्य बिरला नुवो 1180जून कॉल को 14.00-15.00 रुपये के बीच बेचें
-आदित्य बिरला नुवो 1180जून कॉल का लक्ष्य 26.00 रुपये रखें
- घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 8.00 रुपये
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 जून 2016)