आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में निफ्टी (Nifty) के लिए खरीदारी करने की रणनीति बतायी है।
इसने कहा है कि कल बुधवार को निफ्टी ने मंगलवार की तलहटी (बॉटम) को बचाने के बाद शुरू में उछाल दिखायी, लेकिन पिछले कुछ समय से चल रही पट्टी (चैनल) के ऊपरी छोर पर इसे बाधा झेलनी पड़ी। इसके मुताबिक कल की गतिविधि ने एक हाई वेव कैंडल बनाया है, जो पट्टी के ऊपरी छोर पर है। इसने मंगलवार की कैंडल के निचले स्तर को तोड़ा मगर इसके नीचे बंद नहीं हुआ। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि निफ्टी इस पट्टी को पार करने के लिए जूझ रहा है। जब तक यह इस पट्टी के ऊपर निर्णायक रूप से निकलता नहीं है, तब तक यह आज वायदा कारोबार के निपटान (Expiry) के दिन काफी उतार-चढ़ाव से गुजर सकता है।
आज की कारोबारी (Trading) रणनीति तौर पर इसने सलाह दी है कि निफ्टी जुलाई फ्यूचर को 8,565-8,575 के दायरे में खरीदें और इस सौदे में 8,605/8,625 के लक्ष्य रखें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 8,550 पर रखें। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2016)