
आनंद राठी सिक्योरिटीज ने आज वायदा कारोबार पर अपनी दैनिक रिपोर्ट में बीएचईएल (BHEL) और आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज बुधवार को अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में बीएचईएल(133.50) को 136.50-138 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में लक्ष्य 131 रुपये का है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 140 रुपये बताया गया है। इसके अलावा, आनंद राठी सिक्योरिटीज ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर(207.45) को 212.00-214.00 रुपये के बीच बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में 203 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। सौदे में घाटा काटने का स्तर 218 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह अगस्त फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)