आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) में खरीदारी करने के लिए कहा है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी रिपोर्ट में निफ्टी मई फ्यूचर को 10650-10660 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 10703 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 10,628 बताया गया है।
साथ ही इसने मारुति सुजुकी मई फ्यूचर को 8690.00-8700.00 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 8775.60/8854.80 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 8,615.50 रुपये पर बताया गया है।
एलऐंडटी फाइनेंस मई फ्यूचर को 172.00-172.80 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में 174.20/175.90 का लक्ष्य रखने की सलाह है, जबकि घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 170.70 रुपये पर बताया गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह मई फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 29 मई 2018)