डीएचएफएल (DHFL) के शेयरधारकों ने कंपनी को 22,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।
कंपनी 22,500 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ रुपये गैर-परिवर्तनीय सुरक्षित / असुरक्षित डिबेंचरों से, 2,000 करोड़ रुपये गैर-परिवर्तनीय अधीनस्थ असुरक्षित डिबेंचरों से और 500 करोड़ रुपये गैर-परिवर्तनीय सतत असुरक्षित डिबेंचरों से जुटायेगी। कंपनी इन सभी तरह के डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करेगी।
बीएसई में डीएचएफएल का शेयर शुक्रवार को 4.95 रुपये या 1.95% की बढ़त के साथ 222.10 रुपये पर बंद हुआ। कल कंपनी का शेयर 223.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 216.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में डीएचएफएल के शेयर का उच्च स्तर 268.00 रुपये और निचला स्तर 140.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)