यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं। बैंक का कुल जमा सालाना आधार पर 8.5% बढ़ा है। वहीं सालाना आधार पर ग्रॉस एडवांसेज में 11.5% की वृद्धि हुई है।
वहीं तिमाही आधार पर वैश्विक ग्रॉस एडवांसेज में 0.8% की बढ़ोतरी हुई है और यह 9.12 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक का कासा (CASA) जमा पिछली तिमाही के मुकाबले 2.59% घटकर 3.99 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के कुल जमा में पिछली तिमाही के मुकाबले 0.22% की बढ़ोतरी हुई है। यह करीब 12.24 लाख करोड़ रुपये रहा है। बैंक के बोर्ड ने पिछले महीने ही 10,000 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी है। इसमें 6000 करोड़ रुपये इक्विटी कैपिटल के जरिए जुटाया जाएगा। इसके लिए पब्लिक इश्यू, राइट्स इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट और प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए रकम जुटाई जाएगी। इसके अलावा 2000 करोड़ रुपये बेसल-3 कंप्लायंट और बॉन्ड्स के जरिए जुटाई जाएगी। हालाकि इसके लिए रेगुलेटरी मंजूरियां मिलना बाकी है। बैंक का शेयर 1.83% गिर कर 133.24 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 8 जुलाई 2024)