अमर, पुणे – मिंडा कॉर्पोरेशन (Minda Corporation) में मेरा औसत भाव 225 रुपये का है। इस पर मध्यम अवधि का नजरिया क्या हैॽ सुझाव दें।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मुझे लगता है कि इसे जितना उच्च स्तर तक आना था, ये आ चुका है। इसमें करेक्शन का दौर अभी चलेगा। इसमें मजबूती वापस आने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल ये ट्रेडिंग के लिहाज से बढ़िया स्टॉक है। अहम बात यह है कि इस शेयर को 200 रुपये के स्तर से नीचे नहीं जाना चाहिये। इससे नीचे अगर बंद होने लगा, तो इसमें 217 रुपये का ऊपरी स्तर बना है, वो मजबूत हो जाएगा। जब तक 200 के नीचे बंद नहीं होता है, ये इसी दायरे में रहेगा। 218 का उच्च स्तर निकलने के बाद इसमें फिर से मजबूती आयेगी 230, 237 से 240 वाला जो स्तर है, वहाँ तक। इससे ज्यादा की इसमें उम्मीद नहीं की जा सकती है।
#mindacorporationsharelatestnews #mindaindustrieslatestnews #mindacorporationshareanalysis #mindacorpshareanalysis #mindacorpsharetarget #mindacorporationsharetarget #mindacorporationstocknews #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 28 नवंबर 2022)