वी. रामचंद्रन, चेन्नई: मेरे पास सेंचुरी एन्का (Century Enka) के शेयर 435 रुपये के भाव पर हैं। लंबी अवधि के लिए आपकी सलाह क्या है? क्या इसे निचले भावों पर और खरीदें?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक को काफी समय हो गया है कंसोलिडेट करते हुए। इसके नतीजों पर आप नजर बनाये रखिये। इसमें कोई भी हरकत नतीजों की वजह से आयेगी। मुझे ऐसा लग रहा है कि इसे कंसोलिडेशन से निकलने में अभी काफी समय लगेगा। इसका हालिया निचला स्तर काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके नीचे इसकी माँग नहीं बचेगी। इसमें जब तक 200 डीएमए नहीं निकल जाता है, तब तक किसी भी तरह का आकलन मेरे हिसाब से मुमकिन नहीं है। यह जब तक 390 के स्तर के ऊपर है तब तक ऐसे ही रहेगा, लेकिन इसके नीचे जाने पर 300 तक भी जा सकता है।
#centuryenkasharelatestnews #centuryenkasharenews #centuryenkasharetarget #centuryenkashareanalysis #centuryenkasharereview #centuryenkashareprice #centuryenkalatestnews #centuryenkashare #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 26 जनवरी 2023)