शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मुनाफे की बातें : Motilal Oswal Nasdaq 100 ETF खरीदें या दूर रहें Expert शोमेश कुमार की सलाह

भावना देधिया : क्या अभी मोतीलाल ओसवाल नैस्डैक ईटीएफ (Motilal Oswal Nasdaq 100 ETF) में निवेश कर सकते हैं, नजरिया 2 साल का है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : नैस्डैक में अभी कंसोलिडेशन का दौर है और इस दौरान थोड़ा-थोड़ा करके खरीदारी करनी चाहिए। आपने जितना लक्ष्य तय किया है उसी लक्ष्य में रहते हुए थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करना जारी रखें। अपने लक्ष्य से हटने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन ये ध्यान रखियेगा कि नैस्डैक में अगर 10000 का स्तर टूटता है तो फिर 30% की गिरावट आने तय है। हालाँकि मुझे ऐसा होने की आशंका नहीं लगती है।

#motilaloswalnasdaq100etf #motilaloswalnasdaq100fundoffund #motilaloswalnasdaq100etfvsfof #motilaloswalnasdaq100fofdirect-growth #motilaloswalnasdaq100etfreview #motilaloswalnasdaq100fundoffundvsetf #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 09 फरवरी 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"