सोने में जब बड़ी चाल हो जाती है, तो चांदी उसका पीछा करती है और मुझे लगता है कि चांदी को भी सर्वकालिक उच्च स्तर तक जाना चाहिए। हो सकता है कि सोने से अब खरीदारी चांदी की तरफ आये।
इसमें प्रतिरोध की स्थिति बनती नजर आ रही है, मगर इसे देखकर लग रहा है कि चाल अब भी इसमें ऊपर की बनी रहेगी। आगे की चाल समझने के लिये जरूर देखें बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#commoditytrading #commoditymarket #goldmcxpricetodaylive #goldratemcxtodaylive #livecommoditygoldandsilvermcxchart #mcxgoldpricetodaylivechart #mcxsilverprice #mcxsilverlivechart #currentrateofsilverinmcx #mcxsilverlivemarket #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2023)