कमलेश लश्कार : मेरे पास वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) के 10 शेयर 3240 रुपये पर दो साल के लिए खरीदा था। क्या करना चाहिए?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : वीएसटी का स्ट्रक्चर हायर लो का बनने के आसार लग रहे हैं। अभी इसमें थोड़ा बहुत करेक्शन हो सकता है। इसमें स्टॉप लॉस 3090 रुपये से पहले नहीं लगाया जा सकता है। इसका सपोर्ट 3080 रुपये से शुरू होता है और यह 3060 रुपये तक जाता है। मेरे हिसाब से इसमें 3060 रुपये के नीचे बंद भाव के आधार पर स्टॉप लॉस रहेगा और होल्ड रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि तिमाही नतीजों के मौसम में अस्थिरता आयेगी और यह भी ध्यान रखियेगा कि इसी मौसम में लक्ष्य और स्टॉप लॉस दोनों टूटते भी हैं।
#vstindustriessharepricense #vstindustrieslimited #vstindustriesltd #vstindiashareprice #vstsharepricetoday #vsttillersshareprice #vsttillerssharepricetoday #shomeshkumar(शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)