निफ्टी फार्मा इंडेक्स में मुझे कोई दिक्कत नहीं लग रही है। ये सेक्टर लंबे कंसोलिडेशन से निकल कर आ रहा है और करेक्शन भी अब खत्म हो चुका है। इसमें अब निचले स्तरों पर खरीदारी का अच्छा मौका है। ये इंडेक्स इस समय शिखर पर पहुँच चुका है, इसलिए यहाँ पर इसमें बिकवाली या कूलऑफ आ सकता है।
इसके लिए निवेशकों को तैयार रहना चाहिए। रुख इसका अब भी सकारात्मक है और मेरा अंदाज है कि ये अभी और ऊपर जायेगा । इसके बारे में अधिक जानकारी के लिये देखिये विलियम ओ नील के मयूरेश जोशी के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत (Nifty Pharma Index News)।
(शेयर मंथन, 03 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)