अभय त्रिपाठी, बेंगलूरु : केनामेटल इंडिया पर लंबी अवधि के लिए आपकी राय क्या है?
Expert Shomesh Kumar : इस कंपनी के इस बार के तिमाही नतीजे बहुत संतोषजनक नहीं रहे हैं। इस वजह से इसके भाव पर भी दबाव आया है। अगर आप लंबी अवधि के लिए देखना चाहते हैं, तो इस स्टॉक में ऊपर के स्तरों पर अब भी काफी संभावना है। यहाँ मैं ये जरूर कहना चाहता हूँ कि इस स्टॉक का मूल्यांकन मौजूदा स्तरों पर महँगा है। ये स्टॉक कभी 20% के आसपास अगर नीचे मिले तो इसे देखा जा सकता है। ये शेयर नरम ब्याज दरों की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
(शेयर मंथन, 17 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)