राजेश गुप्ता : आईटीडी सीमेंटेशन और केपीआर मिल में तीन महीने के नजरिये से लक्ष्य और स्टॉप लॉस बताएँ?
Expert Shomesh Kumar : केपीआर मिल में काफी अच्छी तेजी आती हुई दिख रही है। ये कंपनी निर्यात आधारित कारोबार करती है। अभी इस स्टॉक में जिस तरह की बढ़त आयी है उसे देखते हुए ये स्टॉक थोड़ा महँगा हो गया है। मेरा अनुमान है कि अब इस स्टॉक को 690 रुपये या 700 रुपये के नीचे नहीं जाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो इसी रैली में बाधा आ जायेगी और ये स्टॉक 650 या 640 रुपये के स्तर तक फिसल सकता है।
(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)