कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के संस्थापक और सीईओ रोहित गाडिया का कहना है निकट भविष्य में बाजार सोमवार, 14 मार्च को जारी होने वाले खुदरा महँगाई (सीपीआई) और
थोक महँगाई (डब्लूपीआई) के आँकड़ों पर निर्भर करेगा और साथ ही वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के निवेश और कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव से प्रभावित होगा।निफ्टी फ्यूचर इस सप्ताह 51.85 अंक की मामूली बढ़त के साथ 7,512.20 पर बंद हुआ है। तकनीकी तौर पर दैनिक चार्ट में निफ्टी फ्यूचर में बढ़त का रुख है और यह 50 और 20 दिन के डीएमए से ऊपर के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसकी साप्ताहिक बंदी भी सकारात्मक रही है जो पिछले हफ्तों में निवेशकों की धारणा मंदी से तेजी में बदलने की पुष्टि करता है। इसलिए, निफ्टी फ्यूचर निकट भविष्य में 7,600 के स्तर को छू सकता है जो अगला प्रतिरोध स्तर है। वहीं निचले स्तर पर अगला प्रतिरोध स्तर 7,400 है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2016)
Add comment