कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के संस्थापक और सीईओ रोहित गाडिया का कहना है वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा निवेश
और कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव निकट भविष्य में बाजार की दिशा तय करेगा। निफ्टी फ्यचूर इस हफ्ते 131 अंक की मामूली बढ़त के
7736.30 पर बंद हुआ है। तकनीकी तौर पर दैनिक चार्ट में 7700 स्तर के ऊपर बंद होने की वजह से निफ्टी फ्यूचर में बढ़त का रुख है और यह 100
दिन के डीएमए से ऊपर कारोबार कर रहा है। पोलेरिटी परिवर्तन सिंद्धात के अनुसार निफ्टी फ्यूचर ने 7600 स्तर से नीचे आ रही रुझान रेखा (डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन) को पार कर दिया है जो अब आगे बढ़ने के लिए मजबूत सर्मथन के रुप में काम करेगा। इसलिए निफ्टी फ्यूचर निकट भविष्य में 7,800 के स्तर को छू सकता है जो अगला प्रतिरोध स्तर है। वहीं निचले स्तर पर अगला प्रतिरोध स्तर 7,600 है। (शेयर मंथन 25 मार्च 2016)
Add comment