शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अरविंद (Arvind) को 349 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें : एसएमसी (Smc)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल का अनुमान है कि अरविंद के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 349 रुपये तक जा सकता है।

यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 23% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में की प्रति शेयर आय (EPS) 17.44 रुपये होगी, जिस पर 20 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 349 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। अरविंद कॉटन शर्ट, डेनिम, खाकी कंपड़ा, निट्स, और जीन्स का उत्पादक है। कंपनी के कारोबार खंड में टेक्सटाइल. ब्रांड और रिटेल, रियल एस्टेट और अन्य व्यवसाय शामिल है। टैक्सटाइल खंड में कपड़े, कच्चा धागा और गारमेंट शामिल है। कंपनी अपनी रिटेल उपस्थिति को बढ़ाने के लिए अपने ब्रांड पोर्टफोलियों को विस्तार में लगी हुयी है। कंपनी ने इस साल गैप सेफोरा जैसे ब्रांड के लिए 8 आठ दुकानों खोली है और एक दुकान ऐरोस्पटले ब्रांड के लिए खोली है। अगले वित्त वर्ष तक सारे पावर ब्रांड लाभदायाक हो जायेगे। कंपनी का नया प्रारुप ओमनी चैनल पोर्टल आय वृद्धि में सहायता करेगा। केल्विन क्लेन जैसे अन्य ब्रांडों की लाभप्रदता में सुधार होगा एक बार वह पावर ब्रांड स्टेटस से जुड़ जाये। कंपनी के पावर ब्रांड एबिटा में 15-18% जोड़ते है। कंपनी ने एरो, अमेरिका पोलो, टॉमी हिलफिगर जैसे परिधान ब्रांड में विदेशी लाइसेंस का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। कंपनी भारत की सबसे बढ़ी रिटेल चेन को मेगामार्ट नाम के तहत 225 आउटलेट को चलाती है। कंपनी देश भर में अरविंद स्टोर नाम से एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने जा रही है जो अपने ग्राहकों को सबसे अच्छा कपड़ा और रेडीमेड कपड़े देती है। हालही में अरविंद फैशन ब्रांड ने सचिन तेंडुलकर के साथ सयुक्त वेंचर में ट्रु ब्लू ब्रांड नाम से पुरुषों के परिधान की शुरुआत की है। कंपनी मुंबई में मई में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर की शुरुआत करेगी। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"