एसएमसी ग्लोबल ने अमारा राजा बैटरीज के शेयर को 1020-1030 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 1080-1100 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 990 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 07 अक्टूबर 2016 को अमारा राजा बैटरीज का शेयर 1047.80 रुपये पर बंद हुआ। 18 जनवरी 2016 को यह शेयर 774.15 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 6 सितंबर 2016 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1079.70 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 915.52 रुपये पर चल रहा। 850-950 रुपये के स्तर की रेंज में मजबूत कंसॉलिडेशन के बाद अन्य शेयरों में गिरावट के बावजुद यह तेजी से ऊपर गया। इसके अलावा पिछले सप्ताह बाजार में भारी गिरावट थी लेकिन यह शेयर सकारात्मक बना रहा। जो तेजी की ओर इशारा करता है। ब्रोकिंग फर्म ने इसे खरीदने की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2016)
Add comment