
एसएमसी ग्लोबल को अनुमान है कि एनएचपीसी के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 31 रुपये तक जा सकती है।
यह कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 18% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी की 2.65 रुपये की आय पर 11.58 के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने रुपये का लक्ष्य भाव 31 तय किया है। कंपनी वर्तमान में 6,587 मेगावाट बिजली जेनरेशन क्षमता का परिचालन करती है जो देश के हाईड्रो पावर क्षमता का 15% हिस्सा है और पश्चिम बंगाल में 80 मेगावाट तिस्ता लो डैम-IV परियोजना, जम्मू और कश्मीर में 330 मेगावाट किशनगंगा परियोजना के बाद कंपनी के उत्पादन और राजस्व में बढ़ोतरी होगी। इसलिये कंपनी के प्रबंधन को वित्त वर्ष 2016-17 में राजस्व में 11% की वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी मांगदेछू जल विद्युत परियोजना प्राधिकरण को भूटान में 720 मेगावाट मांगदेछू जल विद्युत परियोजना की स्थापना के लिए डिजाइन और इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सेवाएं दे रही है। कंपनी को बिजली मंत्रालय से अगले पांच सालों के दौरान 430 मेगावाट पावर स्टेशन के निर्माण की मंजूरी मिल गयी है। इसके अलावा कंपनी ने जैसलमेर में पवन ऊर्जा स्टेशन पहले से ही है बना लिया है और कंपनी को उम्मीद है की परियोजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा।अच्छा मौलिक आधार और आय पर जारी अच्छे प्रदर्शन के कारण कंपनी की एक अच्छी संभावना का संकेत मिलता है। कंपनी के प्रबंधन को बिजली उत्पादन क्षमता में पिछले साल के मुकाबले वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2016-17 में दोगुना बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी बॉड जारी कर 1,200 करोड़ रुपये जारी करने की योजना बना रही है। इसलिए ब्रोकिंग फर्म का अनुमान है कि कंपनी के शेयर में आने वाले समय में तेजी रहेगी। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2016)
Add comment