
एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के लिए 860-870 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 910-20 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 835 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 03 मार्च को हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 877.15 रुपये पर बंद हुआ। 23 दिसंबर 2016 को यह शेयर 781.95 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 09 सितबंर 2016 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 954.00 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 854.74 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि शेयर की प्रवृत्ति अपनी स्थापना के बाद से ऊपर है। साथ ही थोड़ी गिरावट के बाद इसे अपने 200 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज स्तर के ऊपर सहारा मिला। इसके बाद मात्रा में वृद्धि के साथ इसमें मजबूती आयी जो निकट भविष्य में इसके ऊपर चढ़ते रहने की क्षमता को दर्शाता है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2017)
Add comment