
एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 722 रुपये तक जा सकती है।
यह भाव कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत से 25% ज्यादा है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की 656.23 रुपये की प्रति शेयर बुक वैल्यू पर 1.1 के पी/बीवी अनुपात के मूल्यांकन पर 722 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
शुद्ध संपत्ति के मामले में भारत की प्रमुख निजी क्षेत्र की वित्तीय सेवा कंपनियों में से एक रिलायंस कैपिटल में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह संपत्ति प्रबंधन और म्यूचुअल फंड; जीवन और सामान्य बीमा; वाणिज्यिक और गृह वित्त; स्टॉक ब्रोकिंग; धन प्रबंधन सेवाएँ; वित्तीय उत्पादों का वितरण; संपत्ति पुनर्निर्माण; मालिकाना निवेश और वित्तीय क्षेत्र की अन्य गतिविधियों में कार्यरत है। निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के साथ परिसंपत्ति प्रबंधन व्यवसाय में हिस्सेदारी बिक्री के कारण जनवरी-मार्च 2016 में बड़े पूँजीगत लाभ के बावजूद जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में रिलायंस कैपिटल की कुल आमदनी 80% बढ़ कर 5,033 करोड़ रुपये और लाभ 417 करोड़ रुपये हो गया। असेट मैनेजमेंट सेगमेंट के तहत, मार्च 2017 में कंपनी के पास असेट मैनेजमेंट कंपनियों में सर्वाधिक एएमयू है। इसके अलावा व्यवस्थित निवेश योजना और व्यवस्थित हस्तांतरण योजना फोलियो में 11% बढ़त के परिणामस्वरूप कंपनी का वार्षिक प्रवाह 5,000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि जनवरी-मार्च 2017 में रिलायंस कैपिटल के शुद्ध आय अनुपात की लागत 40.7% से बेहतर होकर 36.6% हो गयी। वहीं मार्च 2017 की समाप्ति पर सकल एनपीए, एयूएम के 3.7% (600 करोड़ रुपये) रही। संवितरण में 87% की बढ़त के साथ 7,300 करोड़ रुपये हो जाने से पिछले वित्त वर्ष अंतिम तिमाही तक रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस की लोन बुक 47% बढ़ कर 1,000 करोड़ रुपये हो गयी। दिसंबर में 1.1% सकल एनपीए के मुकाबले मार्च में यह 0.8% रह गयी। इस समय रिलायंस होम फाइनेंस की 45 शाखाएँ हैं, जिनमें समय के साथ वृद्धि की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 10 जून 2016)
Add comment