एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 144.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 37% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में जैन इरिगेशन की प्रति शेयर आय (EPS) 6.88 रुपये होगी, जिस पर 21 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने यह लक्ष्य भाव तय किया है।
जैन इरिगेशन में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह माइक्रो सिंचाई प्रणाली, पीवीसी पाइप, एचडीपीई पाइप, प्लास्टिक शीट, कृषि संसाधित उत्पादों, नवीकरणीय ऊर्जा समाधान, उत्तक संवर्धन पौधों, वित्तीय सेवाओं और अन्य कृषि निविष्टियों का उत्पादन करती है। इस समय कंपनी के पास 2,100 करोड़ रुपये के ठेके हैं, जिनमें से हाई-टेक कृषि इनपुट व्यापार में 1,300 करोड़ रुपये, खाद्य व्यापार में 300 करोड़ रुपये और प्लास्टिक व्यापार में 500 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है। इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने बतौर परीक्षण तमिलनाडु में स्थित आम प्रसंस्करण संयंत्र का संचालन शुरू किया है, जिसकी क्षमता 200 टन प्रतिदिन है। आमों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ही कंपनी ने 750 किसानों के साथ हाथ भी मिलाया है। ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि जैन इरिगेशन अपनी अमेरिकी सहायक कंपनी के जरिये वहीं की 2 कंपनियों में 80% हिस्सेदारी खरीदेगी।
दूसरी ओर कंपनी का ऋण 550 करोड़ रुपये घट कर अब करीब 3,600 करोड़ रुपये रह गया है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे बाजारों में बढ़ी बिक्री के सहारे कंपनी की माइक्रो सिंचाई प्रणाली (एमआईएस) की बिक्री में भी तेजी दर्ज की गयी। इसी आधार पर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में एमआईएस व्यापार से 20% से अधिक राजस्व प्राप्त होने और एबिटा स्तर की कमाई में 25% वृद्धि की उम्मीद जतायी है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2017)
Add comment