एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 314.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 16% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति शेयर आय (EPS) 5.07 रुपये होगी, जिस पर 61.99 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 314.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
सजावटी और औद्योगिक पेंट उत्पादों की एक श्रृंखला का निर्माण और विपणन करने वाली बर्जर पेंट्स में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि इसका व्यापार पूरे भारत में फैला है। अप्रैल-जून 2017 में कंपनी ने 800 टिनिंग मशीनें बढ़ाने के साथ ही अपने डीलरों की संख्या 24,800 तक पहुँचा दी है। चालू वित्त वर्ष के कुल 200 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय में से 60 करोड़ रुपये का निवेश बर्जर पेंट्स बंगाल के रिषरा संयंत्र में करेगी। साथ ही 44,160 टन क्षमता का इमल्शन संयंत्र स्थापित करने के साथ ही कंपनी प्रति वर्ष 2640 किलो लीटर की क्षमता वाले संयंत्र की शुरुआत के लिए कार्य कर रही है। इसके अलावा बर्जर पेंट्स औद्योगिक कोटिंग्स व्यापार में लगी साबू कोटिंग्स का अधिग्रहण कर रही है। 81.74 करोड़ रुपये के इस सौदे से इसे काफी लाभ होगा। कंपनी का मानना है कि तेजी से बदलाव के जमाने में नवीनीकरण काफी महत्वपूर्ण है। इसीलिए कंपनी ने बेहतर डस्ट गार्ड तकनीक के साथ वेदरकोट एंटी डस्ट जैसे प्रीमियम उत्पाद बाजार में उतारे हैं। कंपनी के अन्य उत्पादों में ईजी क्लीन, बायसन, बटरफ्लाई, वॉलमैस्टा, लक्सल हाइग्लास आदि शामिल हैं, जिन्हें उपभोक्ताओं से प्रोत्साहन मिलना जारी है। साथ ही सरकार ने रियल एस्टेट क्षेत्र को प्रोस्ताहित करने के लिए कई कदम उठाये हैं, जिससे सीएजीआर के दोहरे अंक में बने रहने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनी रियल एस्टेट क्षेत्र में अपनी सेवाओं से लाभ उठायेगी। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2017)
Add comment