ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने सलाह दी है कि केपीआर मिल (KPR Mill) को 868 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें।
यह इसके मौजूदा भाव से 18% ज्यादा है। धागा उत्पादन, बुना हुआ कपड़ा, रेडीमेड कपड़े और चीनी व्यवसाय में सक्रीय केपीआर मिल में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि कंपनी ने अपनी अतिरिक्त आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उन्नत शीत प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी के साथ अपनी उत्पादन सुविधा की क्षमता का विस्तार करने की शुरूआत कर दी है, जो कि प्रति दिन 2.5 करोड़ टन से 5 करोड़ टन से अधिक होगी। दूसरी ओर कंपनी ने राजस्व और लाभ दोनों मामलों में इंडस्ट्री की तुलना में तेज वृद्धि हासिल की है। ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि कपड़ा व्यवसाय पर जीएसटी का असर अस्थायी है। इसके अलावा सरकार की बेहतर नीतियों और नयी आधुनिक परिधान क्षमता के साथ कंपनी को भविष्य में बेहतर विकास की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2017)
Add comment