अक्टूबर सीरीज के आखरी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर में बढ़त दर्ज की गयी।
बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार दूसरे दिन नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। आज तेल कंपनियों में खरीदारी रही, जिससे इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और बीपीसीएल में 2.5-4% की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले बुधवार को सरकार की पुनर्पूंजीकरण और राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा से बैंक तथा इन्फ्रा कंपनियों में जोरदार उछाल से बाजार में मजबूती आयी थी। आज सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,042.50 के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 33,025.17 पर खुला और अंत में 104.63 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 33,147.13 अंकों पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 33,196.17 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,835.06 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,295.35 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 10,291.80 के स्तर पर खुला और अंत में 48.45 अंक या 0.47% की बढ़ोतरी के साथ 10,343.80 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,355.65 और निचला स्तर 10,271.85 रहा। साथ ही वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.95% की कमजोरी के साथ 11.64 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज एनएसई में 894 शेयरों में तेजी के साथ ही 780 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं इसके 298 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.50% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.61% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.67% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.56% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सिप्ला में 3.18%, मारुति सुजुकी में 2.60%, ऐक्सिस बैंक में 2.48%, टाटा स्टील में 1.72%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.68% और सन फार्मा में 1.47% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 2.08%, पावर ग्रिड में 1.65% एसबीआई में 1.25%, एशियन पेंट्स में 0.96%, भारती एयरटेल में 0.96% और टीसीएस में 0.73% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर तेजी और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2017)
Add comment