एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 364.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य इसके मौजूदा शेयर भाव से 16% अधिक है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति शेयर आय (EPS) 16.08 रुपये होगी, जिस पर 22.65 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 364.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
एकीकृत निर्माण कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि इसके पोर्टफोलियो में रिहायशी और कमर्शियल परिसर, होटल, संस्थागत भवन, हॉस्पिटल, कॉर्पोरेट दफ्तर, आईटी पार्क शामिल हैं। 30 जून को कंपनी के पास 1 साल पहले की तुलना में 1.9 गुना 3,041 करोड़ रुपये के ठेके रहे। साथ ही कंपनी को नये चालू वित्त वर्ष में 1,400-1,500 करोड़ रुपये के प्राप्त होने की उम्मीद है, जिसमें हाल ही में इसे संस्थागत, आवासीय और कमर्शियल बिल्डिंग आदि के निर्माण के लिए 555.77 करोड़ रुपये का कार्य मिला। इस समय अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स चुनिंदा कार्यों के लिए बोली लगा रही है, क्योंकि कई परियोजनाओं की शर्तें इसके मुफीद नहीं होतीं।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में जिक्र किया है कि कंपनी प्रबंधन को किफायती आवासों और संसस्थागत क्षेत्र मे तेजी आने से और भी कार्य मिलने की उम्मीद है। साथ ही अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स का प्रबंधन ऋण घटाने पर कार्य कर रहा है और आने वाले वर्षों में कंपनी को ऋण मुक्त बनाने की उम्मीद है, जिससे लाभकारिता में इजाफा होगा। उपकरणों के बेहतर इस्तेमाल, अच्छी कार्यक्षमता और सरकारी ठेकों में अधिक हिस्सेदारी से कंपनी का मार्जिन भी सुधरने की संभावना है। साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मजबूत क्रियानव्यन और जीएसटी लागू होने से पहले परियोजनाओं को समाप्त करने के लिए कई निजी उपभोक्ताओं द्वारा जल्दी प्रमाणीकरण से कंपनी की आमदनी 65% बढ़ी। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2017)
Add comment