एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि मैरिको (Marico) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों की अवधि में 390 रुपये तक जा सकती है।
यह भाव कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत से 23% ज्यादा है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की 7.8 रुपये की प्रति शेयर आय (EPS) पर 22.65 के पी/ई अनुपात के मूल्यांकन पर 390 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
मुख्यत: खाद्य तेल तथा बालों में लगाये जाने वाले तेल की उत्पादक मैरिको में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह भारत के अलावा, मध्य पूर्व, सार्क (SARC) देशों, इजिप्ट, मयनमार, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका और वियतनाम में मौजूद है। मैरिको हेयर केयर, स्किन केयर, हेल्थ फूड, पुरुषों के संवरने और फैब्रिक केयर के कई ब्रांड बेचती है। कोकोनट हेयर ऑयल में 59% और प्रीमियम खाद्य तेल में 67% बाजार हिस्सेदारी के साथ मैरिको इन क्षेत्रों की प्रमुख कंपनी है। मैरिको ने अगले कुछ वर्षों में कई नये ब्रांडेड उत्पाद विकसित करने की योजना बनायी है, जो कि ऑनलाइन बेचे जायेंगे। कंपनी का मानना है कि उपभोक्ता पैकेज्ड क्षेत्र में डिजिटलीकरण वंबी अवधि के विकास के लिए एक बड़ा मौका है। इसी मौके को भुनाने के लिए इसने इंजन 2 नाम की एक टीम गठित की है, जो नयी श्रेणी तैयार करने और उसका विकास करने पर ध्यान देगी।
एसएमसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में जिक्र किया है कि हाल ही में मैरिको ने केवल ऑनलाइन उपलब्ध उत्पाद सफोला न्यूट्री-शेक नामक भोजन प्रतिस्थापन पेय पेश किया है, जिसका वर्तमान में आंतरिक रूप से परीक्षण किया जा रहा है। कंपनी ने इस उत्पाद की शुरुआत के लिए काफी निवेश के साथ ही एक आपूर्ति श्रृंख्ला का भी गठन किया है। इसके अलावा मैरिको ने वैल्यू ऐडेड हेयर ऑयल, बॉडी लोशन, डियोड्रेंट, हेयर सीरम सेक्टरों में भी ब्रांडों के विस्तार या अधिग्रहण के जरिये शुरुआत की है। कंपनी को इन उत्पादो पर जीएसटी के 28% से 18% हो जाने का भी लाभ मिलेगा। मैरिको ने 2020 तक 70% वृद्धि के साथ 10,000 करोड़ रुपये की आमदनी का लक्ष्य रखा है। (शेयर मंथनस 23 दिसंबर 2017)
Add comment