कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।
बाजार पर वैश्विक रुझानों का प्रभाव पड़ा, जबकि इस समय निवेशक तिमाही वित्तीय परिणामों और केंद्रीय बजट की प्रतीक्षा में हैं। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,969.64 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 34,021.27 पर खुला और कारोबार के अंत में 184.21 अंक या 0.54% की मजबूती के साथ 34,153.85 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 34,188.85 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की तरफ 34020.84 तक गिरा। वहीं निफ्टी ने 10,504.80 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 10,534.25 अंकों पर शुरुआत की। 10,566.10 अंकों का ऊपरी तथा 10,520.10 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद अंत में निफ्टी 54.05 अंक या 0.51% की बढ़ोतरी के साथ 10,558.85 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। बाजार ब्रेड्थ सकारात्मक होने के कारण वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.25% की गिरावट के साथ 13.11 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,709 शेयरों में तेजी के साथ 1,226 शेयरों में मंदी रही, जबकि 128 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.69% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.97% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.90% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.95% की वृद्धि हुई।
बीएसई के 31 शेयरों में से 23 शेयर हरे और 08 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 5.03%, अदाणी पोर्ट्स में 3.71%, भारती एयरटेल में 3.36%, इंडसइंड बैंक में 3.26%, डॉ रेड्डीज में 2.40% और टीसीएस में 1.31% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी में 0.83%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.70%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.60%, विप्रो में 0.56%, सन फार्मा में 0.39% और इन्फोसिस में 0.32% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर बढ़त और 19 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)
Add comment