एसएमसी ग्लोबल ने गति (GATI) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 174.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 28% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में गति की प्रति शेयर आय (EPS) 6.31 रुपये होगी, जिस पर 27.56 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 174 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
भारत में एक्सप्रेस डिस्ट्रिब्यूशन और सप्लाई चेन सॉल्युशन की प्रमुख कंपनी गति में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह प्रत्येक माह 60 लाख से अधिक पैकेज पहुँचाती है। गति अब एक ऐसी कंपनी बन गयी, जिसके 5,000 से अधिक व्यापार साझेदार हैं। इसके नेटवर्क की पहुँच भारत के कुल 676 जिलों में से 672 जिलों तक है। प्रशीतित वाहनों सहित इसका बेड़ा 5,000 से अधिक वाहनों का है, जबकि पूरे देश में इसके विश्व स्तरीय भंडार गृह मौजूद हैं। इसके अलावा हाल ही में सरकार ने लॉजिस्टिक्स सेक्टर को इन्फ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिया है, जिससे बेहतर प्रतियोगी दर पर अधिक फंडिंग की उम्मीद है। वित्तीय मोर्चे पर देखें तो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में गति का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर बिक्री के 4.62% घट कर 405.97 करोड़ रुपये रह जाने के बावजूद 179.17% की बढ़त के साथ 20.77 करोड़ रुपये रहा। गौरतलब है कि जुलाई 2017 में जीएसटी (GST) के लागू होने से सामान्य व्यापार में थोड़े समय के लिए आयी गिरावट के बावजूद कंपनी प्रबंधन को उम्मीद रही कि मध्य तथा लंबी अवधि में जीएसटी का लाभ दिखना शुरू हो जायेगा।
एसएमसी ने उल्लेख किया है कि भारत के अलावा गति के सिंगापुर, चीन, हॉन्ग-कॉन्ग, नेपाल और थाईलैंड में दफ्तर मौजूद हैं। इसकी एशिया प्रशांत और दक्षिण एशियाई देशों में स्थिति मजबूत है। इसके अलावा नवंबर 2016 में गति ने ऑनलाइन विक्रेताओं की सहायता करने वाले तकनीकी प्लेटफॉर्म ब्राउनटेप में निवेश किया था। यह साझेदारी सभी छोटे-बड़े ऑनलाइन विक्रेताओं के लिए ई-कॉमर्स को आसान बनाने के लक्ष्य पर काम करेगी, जिससे वे अपने ई-कॉमर्स ईकोसिस्टम को संभाल सकेंगे। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2018)
Add comment